इस देश के खिलाडियों पर मंडराया कोरोना का खतरा ,हो सकते हैं रिकॉल 

  1. Home
  2. खेल

इस देश के खिलाडियों पर मंडराया कोरोना का खतरा ,हो सकते हैं रिकॉल 

इस देश के खिलाडियों पर मंडराया कोरोना का खतरा ,हो सकते हैं रिकॉल 


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड आईपीएल 2021 में शामिल अपने खिलाड़ियों को लेकर बड़ा फैसला ले सकता है। कोविड-19 के बढ़ते केसों को देखते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड अपने प्लेयर्स को टूर्नामेंट से वापस बुला सकता है।  न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि वह स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और वह आईपीएल फ्रेंचाइजियों के भी संपर्क में हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से आठ क्रिकेटर आईपीएल में हिस्सा ले रहे है, जिसमें केन विलियमसन, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। 

मीडिया में आयी एक खबर के मुताबिक, न्यूजीलैंड के पब्लिक अफेयर मैनेजर रिचर्ड बॉक ने कहा की 'हम स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं और हम आईपीएल फ्रेंचाइजियों के भी लगातार संपर्क में बने हुए हैं ताकि बातचीत का जरिया खुला रहा, क्योंकि अभी टूर्नामेंट की शुरुआत होने में समय है। हम सभी तरह की संभावनाओं को लेकर बात करने के लिए तैयार हैं, अगर स्थिति खराब होती है तो।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।