इस भारतीय टीम के कप्तान ने कोरोना वारियर्स को सौंपी अपने सोशल मीडिया की कमान
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री कोरोना को हराने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। महामारी से बचने के लिए वह लोगों से सुरक्षा संबंधी सावधानियां बरतनी की अपील कर रहे हैं। इसके अलावा वो अपना ट्विटर अकाउंट कोरोना वॉरियर्स को सौंपने का फैसला किया है। ताकि कोरोना वारियर्स की मेहनत को अधिक से अधिक लोग समझे और उनके प्रति सहानुभूति और सहयोग की भावना रख पाएं। भारतीय फुटबॉल के कप्तान सुनील छेत्री ने खुद इसकी जानकारी दी। गुरुवार को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा '' आप सभी सुनिए। जैसा कि मैंने कहा था कि आने वाले कुछ हफ्तों में अपना ट्विटर अकाउंट कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे असल जिंदगी के नायकों को सौंप देंगे। वैसा कर दिया है। ताकि इनका संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। सुनील छेत्री अन्य लोगों से भी कोरोना के खिलाफ आगे आने और कोरोना वॉरियर्स को मदद करने की अपील की थी।
सुनील छेत्री ने देश भर में कोरोना मरीजों की मदद के लिए अच्छी पहल की शुरुआत की है। उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट कोविड मरीजों के इलाज में जुटे कोरोना वॉरियर्स को सौंप दिया है। जिससे इनके कामों की चर्चा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे।
Hey, everyone. As promised, I'll be handing my Twitter account to some of the real-life heroes over the coming weeks, to try and help them get their messages of support and relief to a wider audience.
— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) April 29, 2021
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।