फिटनेस से कोई समझौता नहीं करेगी टीम : कोहली

  1. Home
  2. खेल

फिटनेस से कोई समझौता नहीं करेगी टीम : कोहली

फिटनेस से कोई समझौता नहीं करेगी टीम : कोहली


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था। यही कारण है कि उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया था। वरुण हालांकि कंधे की चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने नहीं जा सके थे। इसके बाद वह बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) में रिहैब के लिए गए और हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी उन्हें टीम में रखा गया। टी20 सीरीज से पहले वरुण दो बार फिटनेस टेस्ट में फेल हुए और अब उनका टी20 टीम से बाहर होना तय नजर आ रहा है। टी20 सीरीज के पहले मैच से एक दिन पहले कप्तान विराट कोहली ने साफ किया कि फिटनेस को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

विराट ने फिटनेस टेस्ट को लेकर कहा, 'हम सभी खिलाड़ी से अपेक्षा करते हैं कि टीम इंडिया में शामिल होने के लिए जो मानदंड हैं वह उसका पालन करें। इस मामले में कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता है।'

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।