स्टार शटलर पीवी सिंधु ने की भारत वापसी , हुआ ज़ोरदार स्वागत
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। जापान की राजधानी टोक्यो में खेल जा रहे ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर स्टार शटलर पीवी सिंधु वापस भारत लौट आई हैं। ओलंपिक खेलों में भारत का मान बढ़ाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत हुआ। उनका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर काफी लोग मौजूद थे। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'मैं बहुत खुश हूं। मैं बैडमिंटन एसोसिएशन सहित सभी का मुझे सपोर्ट करने और उत्साह बढ़ाने के लिए बहुत आभारी हूं। यह बहुत खुशी का पल है।'
बताते चलें कि टोक्यो ओलंपिक खेलों के नौवें दिन सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए मुकाबले में चीन की ही बिंग जियाओ को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से मात दी थी।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।