इस टेस्ट मैच में मज़बूत हुआ श्रीलंका का पलड़ा
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पहली पारी में 169 पर सिमटने वाली श्रीलंकाई टीम ने दूसरी पारी में पाथुम निसांका की शतक की मदद से जोरदार वापसी की है। पाथुम निसांका ने अपने डेब्यू टेस्ट में 103 रनों की पारी खेली। पाथुम ने 240 गेंद में 6 चौकों की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की। 103 रन बनाने के बाद वो कॉर्नवाल की बॉल पर आउट हुए। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 476 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 375 रन का लक्ष्य दिया है।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 34 रन था। चौथे दिन का खेल खत्म समय क्रैग ब्रथैवेट 8 रन और एन्क्रूमाह बूमर 15 रन बनाकर क्रीज पर थे। पांचवा दिन दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा। श्रीलंका की तरफ से पहली पारी में 70 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज लाहिरु थिरमाने ने दूसरी पारी में 76 रन की पारी खेली। ओशाडा फर्नांडो 91 रन बनाए। वहीं धनंजय डि सिल्वा ने 50 रन बनाए।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।