शॉ ने ठोंका शतक , इस क्रिकेटर का तोड़ा रिकॉर्ड 

  1. Home
  2. खेल

शॉ ने ठोंका शतक , इस क्रिकेटर का तोड़ा रिकॉर्ड 

शॉ ने ठोंका शतक , इस क्रिकेटर का तोड़ा रिकॉर्ड 


पब्लिक न्यूज़ डेस्क । भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन जारी है। उनके बल्ले से इस टूर्नामेंट में एक के बाद एक शतक निकले हैं। उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ गुरुवार को भी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी प्रचंड फॉर्म को बरकरार रखते हुए शतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी 165 रनों की पारी में 17 चौके और 7 चौके लगाए। इस पारी के दम पर उन्होंने इस टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पहले यह रिकॉर्ड मयंक अग्रवाल के नाम था।

गौरतलब है की मयंक अग्रवाल ने 2018 के सीजन में सर्वाधिक 723 रन बनाए थे, लेकिन अब यह रिकॉर्ड पृथ्वी के नाम हो गया है। पृथ्वी हालांकि दुर्भाग्यशाली रहे और मात्र 35 रनों से इस सीजन में अपना दूसरा दोहरा शतक लगाने से चूक गए। उनके विजय हजारे ट्रॉफी में प्रदर्शन पर नजर दौड़ाई जाए तो वे पिछले पांच मैच में तीन जबकि टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन के 7 मैचों में चार शतक लगा चुके हैं। इन चार शतकों में एक दोहरा शतक और एक नाबाद 185 रन की पारी भी शामिल है। इस जोरदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने एक बार फिर नेशनल टीम में अपनी दावेदारी ठोक दी है। खराब प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद टीम में जगह नहीं मिल सकी थी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।