टेबल टेनिस में शरत कमल ने किया बड़ा उलटफेर
नई दिल्ली। भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने विश्व टेबल टेनिस कंटेंडर सीरीज में बड़ा उलटफेर किया। पुरुषों की एकला स्पर्धा में उन्होंने 16वें स्थान पर काबिज पैट्रिक फ्रांजिस्का को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
विश्व रैंकिंग में 32वें स्थान पर काबिज शरत ने दूसरे दौर के मैच में जर्मनी के खिलाड़ी को 12-10, 3-11, 11-7, 7-11, 11-9 से हराया। शरत को अब अंतिम आठ में पहुंचने के लिए मिस्र के अहमद सालेह और जर्मनी के दिमित्रिज ओवाचारोव के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता को हराना होगा।
अन्य मुकाबलों में जी साथियान और मनिका बत्रा को दूसरे दौर के अपने-अपने एकल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
साथियान को विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज जापान के तोमोकाजु हारिमोतो से 4-11, 5-11, 8-11 से हार का सामना करना पड़ा जबकि महिला एकल के मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 63वें स्थान पर काबिज मनिका को जापान की मिमा इतो से 4-11, 5-11, 8-11 से शिकस्त मिली।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।