IPL 2021 के ऑक्शन में नजर आए शाहरुख खान के बेटे आर्यन
पब्लिक न्यूज डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए चेन्नई में ऑक्शन जारी है। स्टीव स्मिथ को इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे, जबकि ग्लेन मैक्सवेल पर एकबार फिर जमकर पैसों की बरसात हुई है और वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलते दिखाई देंगे। जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स जैसे तूफानी बल्लेबाजों पर पहले राउंड की बोली में किसी भी टीम ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। इसी बीच, कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑक्शन टेबल पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान नजर आए, जिसको लेकर ट्विटर पर फैन्स ने जमकर मजे लिए हैं।
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने अभी तक ऑक्शन में शाबिक अल हसन को खरीदा है और टीम नीलामी में बेहद कम बजट के साथ उतरी है। केकेआर की ऑक्शन टेबल पर पर खिलाड़ियों के लिए बोली लगाने के लिए एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पहुंचे हैं। जिसको लेकर ट्विटर पर लोगों ने काफी मजे लिए हैं। एक फैन ने आर्यन की क्रिकेट की समझ को लेकर उनका मजाक बनाया, जबकि कई फैन्स ने उनके ऑक्शन टेबल पर बैठने पर भी सवाल उठाए।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।