सर्बियाई मॉडल का खुलासा , मुझे मिली थी जोकोविच को फ़साने की सुपारी
सर्बियाई मॉडल का खुलासा , मुझे मिली थी जोकोविच को फ़साने की सुपारी
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। सर्बियाई मॉडल नतालिया स्केकिच ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें दुनियां के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को फंसाने और फिल्म बनाने के लिए लाखों रुपयों ऑफर का ऑफर दिया गया था। नतालिया के मुताबिक, मुझे एक एक व्यक्ति ने इसके बदले 60,000 यूरो (51 लाख रुपये) के अलावा मनपंसद जगह पर छुट्टियां बिताने का ऑफर दिया था।
एक विदेशी मीडिया एजेंसी से बात करते हुए नतालिया स्केकिच ने कहा, वह एक व्यक्ति के संपर्क में थी जिसे वह अच्छे तरह से जानती हैं उस व्यक्ति ने मुझसे डेट पर चलने को कहा। उन्होंने आगे कहा ये सही कि एक व्यक्ति ने मुझसे संपर्क किया मैं उसे लंदन से जानती हूं उन्होंने कहा कि मैं उसे गंभीर लड़का मानती थी।
सर्बिया की मॉडल नतालिया स्केकिच ने आगे कहा, मैं उन लोगों के काम से परिचित थी और वे अच्छे लोग थे। जब उसने मुझसे डेट पर चलने के लिया तो मैंने सोचा ये बिजनेस से सम्बंधित काम है। जैसे बातचीत आगे बढ़ी तो मुझे लगा उसका मेरे जीवन से कुछ लेना देना नहीं है।
मॉडल ने कहा, वह उस समय सन्न रह गई जब उस व्यक्ति ने मुझसे नोवाक जोकोविच को फंसाने और फिल्म बनाने के लिए 60,000 यूरो देने का ऑफर दिया जिसे वह रिकॉर्ड करना चाहता है। इस काम के बदले उस व्यक्ति ने मुझे मनपसंद जगह पर छुट्टियां बिताने का ऑफर दिया।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।