SRH vs CSK : अपनी धीमी पारी से निराश दिखे डेविड वार्नर, कही यह बात

  1. Home
  2. खेल

SRH vs CSK : अपनी धीमी पारी से निराश दिखे डेविड वार्नर, कही यह बात

SRH vs CSK : अपनी धीमी पारी से निराश दिखे डेविड वार्नर, कही यह बात


नई दिल्ली : हैदराबाद ने मजबूत चेन्नई के खिलाफ भले ही 170+ रन बनाए लेकिन यह गायकवाड़ और डु प्लेसिस के आगे कम पड़ गए। चेन्नई ने यहां मैच 9 विकेट से जीतने में कामयाब हासिल की। मैच के दौरान हैदराबाद के कप्तान अपनी धीमी बल्लेबाजी को लेकर भी निंदा का शिकार हुए।

आखिर पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने इस पर बात भी की। उन्होंने कहा- मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसके लिए मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं, यह वास्तव में धीमी पारी थी। आज मुझे बहुत सारे क्षेत्ररक्षक मिले। मैं निराश हो गया।

डेविड वार्नर ने कहा - आज मनीष ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह असाधारण थी। केन हमें एक सम्मानजनक टोटल तक लेकर गए। लेकिन मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं यह टोटल टक्कर देने वाला था। हमारे पास बोर्ड में 170 थे लेकिन हम पावरप्ले में विकेट नहीं ले सके और इस तरह के विकेट पर वापसी के लिए आपको निराशा होती है। उनके दो सलामी बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हमने अंत में अच्छा प्रदर्शन किया।

वार्नर ने कहा कि फाफ-रुतुराज अच्छा खेले। हमें ऐसा लग रहा था कि अगर इनकी विकेट मिल जाए तो हम खेल में आगे आ सकते हैं। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वहीं, केन आज फिर अच्छे थे। उन्हें जहां बल्लेबाजी पर भेजा जाता है वहां वह अच्छा काम करते हैं। यह सकारात्मक होने के बारे में है। मुझे लगा था कि 170 का टोटल काफी होगा। लेकिन यह नहीं था।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।