धोनी को आरसीबी कोच ने बताया मास्टर , ऐसे की माही की तारीफ
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का 19वां मैच खेला जाएगा। मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड कोच साइमन कैटिच ने मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी को ‘मास्टर’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि उनके मन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत बड़ा सम्मान है। कैटिच ने कहा कि धोनी एक मास्टर हैं, क्या वह नहीं हैं? वे तीन जीत के साथ टॉप पर बैठे हैं। उन्होंने शानदार शुरुआत की है, उनके पास शानदार खिलाड़ी हैं। हमारे पास सीएसके के लिए बहुत बड़ा सम्मान है। यह शानदार मैच होने वाला है।
आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कैटिच ने कहा कि हमने ‘मास्टर कुछ शानदार मैच पहले ही देखे हैं। सीएसके के पास बहुत ही शानदार बल्लेबाजी लाइनअप है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारे गेंदबाजी लाइनअप ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। आइपीएल 2021 में दोनों टीमों के अब तक के सफर की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने लगातार चार मुकाबले जीते हैं। टूर्नामेंट में अभी तक उन्हें कोई शिकस्त नहीं है
आरसीबी फिलहाल आइपीएल 14 की प्वॉइंट टेबल में पहले स्थान पर है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पहला मैच जरूर गंवाया था। इसके बाद से धोनी की कप्तानी में सीएसके ने तीन मुकाबले जीते हैं। प्वॉइंट टेबल में चेन्नई दूसरे स्थान पर बनी हुई है। दोनो के बीच आज दिलचल्प मुकाबला हो सकता है। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले चार मैचों की बात करें तो विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने चेन्नई की टक्कर दी है और दो मुकाबले अपने नाम किए हैं। इतने ही मैच चेन्नई की टीम ने भी जीते हैं।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।