विजय हजारे ट्राॅफी में दोहरा शतक जड़ने पर पृथ्वी शाॅ ने शेयर किया मजेदार मीम

  1. Home
  2. खेल

विजय हजारे ट्राॅफी में दोहरा शतक जड़ने पर पृथ्वी शाॅ ने शेयर किया मजेदार मीम

विजय हजारे ट्राॅफी में दोहरा शतक जड़ने पर पृथ्वी शाॅ ने शेयर किया मजेदार मीम


पब्लिक न्यूज डेस्क। पृथ्वी शाॅ ने विजय हजारे ट्राॅफी में मुंबई की तरफ से खेलते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में सभी बल्लेबाजों के रिकाॅर्ड को तोड़ दिया। पृथ्वी की इस ताबड़तोड़ इंनिंग के बाद वह काफी चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनको लेकर तमाम मीम शेयर किए जा रहे हैं। एक ऐसे ही मीम को उन्होंने अपनी स्टोरी पर शेयर किया। जिसमें लिखा है, 'एडिट करके इमेज तेरे भाई ने मीम बना दिया....मेहनत करके तेरे भाई ने ड्रीम बना दिया।' शाॅ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ खास नहीं कर पाए थे। जिसके बाद से वह फैंस के निशाने पर हैं। 

मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लिस्ट ए क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अब शॉ के नाम दर्ज हो गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ग्रीम पोलॉक के नाम दर्ज था, जिन्होंने ईस्ट लंदन में बॉर्डर के खिलाफ नॉटआउट 222 रनों की पारी खेली थी। पृथ्वी शॉ ने पुडुचेरी के खिलाफ नॉटआउट 227 रनों की पारी खेलकर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में खेले गए वनडे इंटरनैशनल मैच में 219 रन बनाए थे।

पृथ्वी शॉ ने इसके साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है, जो इससे पहले संजू सैमसन के नाम दर्ज था। सैमसन ने नॉटआउट 212 रनों की पारी खेली थी। शॉ से पहले सैमसन, यशस्वी जयसवाल और कौशल तीन ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में डबल सेंचुरी ठोकी है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।