टोक्यो ओलम्पिक की तैयारियों पर लगा कोरोना ब्रेक , 13 संक्रमित
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। कोरोना का संक्रमण टोक्यो ओलम्पिक की तैयारियों पर भरी पद गया है। तैयारियों के लिए एनआईएस पटियाला में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में बॉक्सरों और कोचेज के कोरोना संक्रमण का सिलसिला रुक नहीं रहा है। चीफ कोच कुटप्पा के बाद रविवार को बॉक्सरों के साथ जुड़े एक और कोच कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही एनआईएस में कोरोना संक्रमित बॉक्सरों और कोचेज की संख्या 13 हो गई है। उनमें संक्रमण के लक्षण होने के चलते उन्हें अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा है।
अब तक कुल छह बॉक्सर, कोच और एक एथलीट को अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा है। बॉक्सरों में कोरोना अत्यधिक मामलों को देखते हुए उनकी साथ में मुक्केबाजी की ट्रेनिंग बंद कर दी है। सिर्फ फिजिकल ट्रेङ्क्षनग कराई जा रही है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।