आईपीएल 2023 की तैयारियां शुरू, BCCI की प्लानिंग पर फिरा पानी
बीसीसीआई आईपीएल 2023 का आयोजन और बड़े स्तर पर करने की प्लानिंग कर रहा
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- बीसीसीआई आईपीएल 2023 का आयोजन और बड़े स्तर पर करने की प्लानिंग कर रहा था, मगर अब उसकी इस प्लानिंग पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है, बीसीसीआई इस बार आईपीएल का और लंबा खींचना चाहता था, मगर उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया, उनकी प्लानिंग में 14 दिनों की कटौती हो गई है, दरअसल बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 को 74 दिन चलाने की योजना बनाई थी, मगर उसे फिलहाल के लिए अपनी इस प्लानिंग को बस्ते में डालना पड़ा आईपीएल का अगला सीजन 60 दिनों का ही होगा, BCCI ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में से एक लीग की तारीख का ऐलान अभी तक नहीं किया मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक टूर्नामेंट का आागज 1 अप्रैल को होगा और फाइनल 31 मई को खेला जाएगा, बीसीसीआई की योजनाओं पर पानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की वजह से फिरा, टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से द ओवल में खेला जाएगा। आईसीसी नियम के अनुसार आईसीसी इवेंट से 7 दिन पहले और बाद में किसी टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो सकता। आईपीएल के पास इस वजह से भी 60 दिन का ही विंडो है, क्योंकि मार्च में महिला आईपीएल की भी शुरुआत होगी।
3 महीने में 2 आईपीएल करना चुनौती- इनसाइड स्पोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि महिला आईपीएल और पुरुष आईपीएल का आयोजन करने के लिए हमारे पास 3 महीने का ही समय है उन्होंने कहा कि तारीख पर अभी फैसला नहीं लिया गया है, इसीलिए हम अभी भी समय देखने की कोशिश कर रहे हैं, महिला आईपीएल का आयोजन करवाकर 2 महीने के अंदर पुरुष आईपीएल को समेटने पर है, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले कहा था कि उनके पास 2.5 महीने की विंडो है, मगर अब बोर्ड के सामने अलग ही चुनौती खड़ी हो गई है।