पंत ने ललित पर अपने डिसिशन को किया डिफेंड 

  1. Home
  2. खेल

पंत ने ललित पर अपने डिसिशन को किया डिफेंड 

पंत ने ललित पर अपने डिसिशन को किया डिफेंड 


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें मुकाबले में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेटे से मात दी। इसी के साथ ही दिल्ली प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है। ऋषभ पंत ने ललित यादव को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजने के अपने फैसले को डिफेंड किया। उन्होंने ललित यादव की तारीफ करते हुए कहा कि वो चमत्कार कर सकते हैं।

पोलार्ड के स्टीव स्मिथ को आउट करने के बाद सबको उम्मीद थी कि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आएंगे। लेकिन पंत ने ललित यादव को ऊपर भेजकर सबको चौंका दिया था। ललित यादव 25 गेंदों में 22 रन बनाकर नॉट आउट रहे। ललित यादव ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से भी प्रभावित किया। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट झटका।

मैच खत्म होने के बाद पंत ने कहा कि ललित यादव भारत का प्रतिभाशाली टैलेंट है। उन्होंने कहा कि हम उसे तैयार करना चाहते हैं। वो ऐसी विकटों पर हमारे लिए चमत्कारिक प्रदर्शन कर सकता है। चार मुकाबलों में दिल्ली की ये चौथी जीत है। मंगलवार को खेले गए मैच में टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए। मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 44 रनों की पारी खेली। दिल्ली की तरफ से स्पिनर अमित मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए  24 रन देकर चार विकेट विकेट लिए।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।