पाक क्रिकेटर ने टीम इंडिया के लिए कही ये बात 

  1. Home
  2. खेल

पाक क्रिकेटर ने टीम इंडिया के लिए कही ये बात 

पाक क्रिकेटर ने टीम इंडिया के लिए कही ये बात 


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  अक्सर अपने बयानों से चर्चा बटोरने वाले पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक एक बार फिर ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने देश के खिलाड़ियों की तुलना भारतीय खिलाड़ियों से करने से साफ इंकार किया और कहा कि पाकिस्तान के पास भी काफी प्रतिभा है और अगर भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाड़ियों से अपनी तुलना नहीं करते तो हमें भी ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि, 'पहली बात तो हमें बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आप पाकिस्तानी खिलाड़ी की तुलना भारतीय खिलाड़ियों से नहीं कर सकते, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाड़ी ज्यादा प्रतिभाशाली हैं।'

रज्जाक ने कहा कि अगर आप हमारा इतिहास देखें तो हमारी टीम में कई ग्रेट खिलाड़ी हुए हैं। इन खिलाड़ियों में उन्होंने मोहम्मद यूसुफ, इंजमाम उल हक, सईद अनवर, जावेद मियांदाद, जहीर अब्बास, एजाज अहमद जैसे दिग्गजों का नाम लिया। अपने प्वॉइंट को मजबूत करते हुए उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को एक साथ खेलने की जरूरत है, तभी हम विराट और बाबर के बीच में एक सही तुलना कर सकते हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।