अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस अभियान से जुड़ीं पीवी सिंधू
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। विश्व चैंपियन और ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू और दुनिया के 11वें नंबर के कनाडाई खिलाड़ी माइकल ली को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के ‘बिलीव इन स्पोर्ट्स’ अभियान के लिए खिलाड़ियों का दूत नियुक्त किया गया है। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने यह जानकारी दी।
सिंधू और ली दोनों पिछले साल अप्रैल से बीडब्ल्यूएफ के ‘आई एम बैडमिंटन’ अभियान के वैश्विक दूत हैं। सिंधू ने कहा कि आईओसी द्वारा दूत नामित किया जाना सम्मान की बात है। मैं किसी भी तरह की धोखाधड़ी या प्रतिस्पर्धा में हेरफेर के खिलाफ अपने साथी खिलाड़ियाें के साथ खड़ी हूं। हम साथ में मजबूत हैं।’
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।