कोरोना के चलते बदला गया ओलिंपिक मशाल का रूट 

  1. Home
  2. खेल

कोरोना के चलते बदला गया ओलिंपिक मशाल का रूट 

कोरोना के चलते बदला गया ओलिंपिक मशाल का रूट 


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। जापान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण टोक्यो ओलंपिक मशाल रिले के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। मशाल रिले को इस सप्ताह के अंत में दक्षिणी द्वीप ओकिनावा से गुजरना था। कोविड-19 मामलों के कारण रविवार को प्रांत के मियाकोजिमा से गुजरने वाली रिले को रद्द कर दिया गया।

ओकिनावा द्वीप के अन्य चरण पहले की तरह जारी रहेंगे। मियाकोजिमा के एक शिक्षक ने कहा, हम नहीं चाहते कि द्वीप से बाहर का कोई यहां आए, यह इंसानों की जिंदगी का सवाल है। मशाल रिले छह सप्ताह पहले शुरू हुई थी जिसमें लगभग 10,000 धावकों को भाग लेना है।

कोविड-19 से प्रभावित ओसाका और मात्सुयामा शहर को छोड़कर इसका आयोजन लगभग तय कार्यक्रम के मुताबिक ही हुआ है। पिछले साल स्थगित हुए ओलंपिक खेल इस साल 23 जुलाई से टोक्यो में होने हैं। आयोजन को लेकर अनिश्चितताएं हैं और सवाल भी उठ रहे हैं कि इन हालात में ये कैसे होंगे। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।