मेस्सी ने खत्म किया यूरोप का दबदबा, मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई।
कतर में खेले गये फीफा विश्वकप 2022 में अर्जेंटीना की टीम ने आखिरकार 36 साल का सूखा समाप्त कर लिया
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- कतर में खेले गये फीफा विश्वकप 2022 में अर्जेंटीना की टीम ने आखिरकार 36 साल का सूखा समाप्त कर लिया और पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत हासिल कर तीसरी बार खिताब जीतने का कारनामा किया. अर्जेंटीना की इस जीत के साथ ही दुनिया के मशहूर फुटबॉलर मेस्सी का खिताब जीतने का सपना भी पूरा हो गया है अर्जेंटीना की इस जीत का जश्न भारत में भी देखने को मिला
पिछले 16 सालों से यूरोपीय देशों ने फीफा विश्व कप पर अपना एकाधिकार जमा रखा था। 2002 में अंतिम बार यूरोप से बाहर दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील विश्व चैंपियन बना था और 2006 विश्व कप तक चैंपियन रहा था। 2006 से लेकर 2022 तक यूरोपीय देश ही फीफा विश्व कप चैंपियन रही।
यूरोपीय देशों ने हर विश्व कप में खिताब के प्रबल दावेदार बनने के बावजूद ब्राजील और अर्जेंटीना को फीफा विश्व ट्रॉफी से दूर रखा था। कतर में जब नेमार और लियोनल मेसी की अगुआई में ब्राजील और अर्जेंटीना अपनी दावेदारी पेश करने उतरी थी तो दोनों देशों के सामने 16 साल से चले आ रहे यूरोपियन दबदबे को तोड़ने की चुनौती थी।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘इसे सबसे रोमांचक फुटबॉल मैचों में से एक के रूप में याद किया जाएगा अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप चैंपियन बनने पर बधाई उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. अर्जेंटीना और मेस्सी के लाखों भारतीय प्रशंसक इस शानदार जीत पर खुशी मना रहे हैं फ्रांस के प्रदर्शन को भी पीएम मोदी ने सराहा।