IPL 2021 ऑक्शन के पहले राउंड में मौरिस-मैक्सवेल की हुई चांदी
पब्लिक न्यूज डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए चेन्नई में ऑक्शन जारी है। क्रिस मौरिस आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मौरिस को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 16.25 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है, जबकि ग्लेन मैक्सवेल इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते नजर आएंगे। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में जगह दी है। अभी तक जारी ऑक्शन में जहां कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है, तो वहीं कई प्लेयर ऐसे भी रहे हैं, जिनको कोई भी खरीददार नहीं मिल सका है।
सोल्ड हुए खिलाड़ी
चेन्नई में जारी आईपीएल 2021 की नीलामी में अभी तक बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मौरिस रहे हैं, जबकि उनके बाद दूसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं, जिनको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 14.25 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है। स्टीव स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। मोईन अली को चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 करोड़ में खरीदा है। शाकिब अल हसन एकबार फिर अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते नजर आएंगे। भारत के ऑलराउंडर शिवम दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ देकर अपनी टीम में रखा है। मुस्ताफिजुर रहमान को भी राजस्थान ने अपनी टीम में शामिल किया है।
अनसोल्ड रहे खिलाड़ी
भारत के केदार जाधव, हनुमा विहारी को पहले राउंड की बोली में कोई खरीददार नहीं मिला। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर कप्तान आरोन फिंच में भी किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है। वेस्टइंडीज के एविन लुइस, कुसल परेरा, ग्लेन फिलिप्स पर भी किसी टीम ने कोई दांव नहीं खेला है। पिछले सीजन पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले करुण नायर को भी पहले राउंड की बोली में कोई खरीददार नहीं मिल सका है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स पर भी पहले दौरे की बोली में किसी भी टीम ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।