मलयेशिया ओपन प्रतियोगिता कोरोना के चलते स्थगित 

  1. Home
  2. खेल

मलयेशिया ओपन प्रतियोगिता कोरोना के चलते स्थगित 

मलयेशिया ओपन प्रतियोगिता कोरोना के चलते स्थगित 


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। ओलंपिक क्वालीफाईंग की अंतिम दो बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में से एक मलयेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट को मेजबान देश में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया। इस वजह से साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत जैसे भारतीय खिलाड़ियों का टोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। यह छह लाख डालर की इनामी प्रतियोगिता 25 से 30 मई के बीच कुआलालंपुर में आयोजित की जानी थी।


इस संबंध में विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) ने बयान में कहा, 'आयोजकों व बीडब्ल्यूएफ ने सभी भागीदारों के लिए सुरक्षित टूर्नामेंट वातावरण मुहैया कराने के लिए अपनी तरफ से सभी प्रयास किए लेकिन, हाल में मामले बढ़ने के कारण टूर्नामेंट स्थगित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।' इसमें कहा गया है, 'बीडब्ल्यूएफ पुष्टि करता है कि नये कार्यक्रम में होने वाला टूर्नामेंट ओलंपिक विंडो के अंतर्गत नहीं आएगा। नये टूर्नामेंट की तिथियों की बाद में पुष्टि की जाएगी।'

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।