केकेआर कप्तान पर लगा 12 लाख का जुरमाना ,इस नियम का किया उल्लंघन 

  1. Home
  2. खेल

केकेआर कप्तान पर लगा 12 लाख का जुरमाना ,इस नियम का किया उल्लंघन 

केकेआर कप्तान पर लगा 12 लाख का जुरमाना ,इस नियम का किया उल्लंघन 


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 15वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 18 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी ने सीएसके ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 220 रन बनाए। 221 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की पूरी टीम 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। केकेआर को हार के साथ ही एक और तगड़ा झटका लगा है। केकेआर के कप्तान  इयोन मोर्गन पर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगाया गया है। 

केकेआर बुधवार को खेले गए मैच में सीएसके के खिलाफ निर्धारित समय में 20 ओवर नहीं फेंक सकी थी। स्लो ओवर रेट के लिए केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगााया गया है।  केकेआर के लिए अभी तक ये सीजन खास  नहीं रहा है। टीम को चार मैचों में से तीन में हार मिली है। केकेआर के अभी  2  प्वॉइंट है और वो प्वॉइंट टेबल पर छठें नंबर पर है। मोर्गन पर  ये जुर्माना पहली बार उनकी टीम द्वारा निर्धारित समय में गेंदबाजी ना करने की वजह से लगाया गया है। अगर वो इस सीजन में दूसरी बार ये गलती करेंगे तो उन पर 24 लाख का जुर्माना लगेगा। इसके अलावा उनकी टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगेगा, जो कि 6 लाख से कम होगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।