यूरोप में तैयारी करेंगे इंडियन शूटर , वहीँ से मिलेगा olympic का एंट्री पास
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। टोक्यो ओलंपिक में पदक के दावेदार भारतीय शूटरों की दिल्ली विश्व कप के बाद से तैयारियां बंद पड़ी हैं। कोरोना के चलते शूटरों का शिविर तक नहीं लग सका। ओलंपिक टीम में चयनित 15 शूटर या तो घर पर हैं या फिर अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं। शूटरों का पूरा अप्रैल माह बिना तैयारियों के निकलने वाला है। यही कारण है कि एनआरएआई ने शूटरों की तैयारियों की पूरी योजना बदल दी है। पहले उसने फैसला लिया था कि शूटरों को दिल्ली में रहकर तैयारियां कराई जाएंगी। उन्हें विदेश नहीं भेजा जाएगा, लेकिन अब शूटरों को दो माह के लिए यूरोप भेजा जा रहा है। शूटरों को ओलंपिक से 25 दिन पहले दिल्ली बुलाया जाएगा और यहीं से टोक्यो भेजा जाएगा।
राइफल और पिस्टल टीम मैनेजमेंट की बैठक में 15 शूटरों को बताया गया है उन्हें दो मई से एक सप्ताह के लिए एकांतवास में जाना है। इसके बाद उन्हें नौ से 19 मई तक उनका ओसिएक (क्रोएशिया) में शिविर लगेगा। 31 मई तक यहीं होने वाली यूरोपीय चैंपियनशिप में बतौर एमक्यूएस खेलने का मौका मिलेगा। 15 जून तक यहीं फिर से शिविर लगाया जाएगा। उसके बाद बाकू (अजरबैजान) में 30 जून तक शूटर विश्व कप में खेलेंगे। जुलाई के पहले सप्ताह में शूटरों को दिल्ली में एकांतवास में भेजा जाएगा। इसके बाद राइफल टीम 17 और पिस्टल टीम 24 जुलाई को दिल्ली से टोक्यो केलिए रवाना होगी। शूटरों को निर्देश दे दिए गए हैं कि कारतूस को छोड़कर वे अपने साथ दो माह के लिए हर जरूरी सामान रख लें जिसकी उन्हें जरूरत है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।