भारतीय हॉकी टीम ने कोरोना वारियर्स को समर्पित किया ओलम्पिक मेडल
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। जर्मनी को कड़े मुकाबले में 5-3 से हराकर टीम इंडिया ने 41 साल बाद ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर कप्तान मनप्रीत सिंह भावुक नजर आए और उन्होंने इस मेडल को कोविड वॉरियर्स को समर्पित किया। मनप्रीत ने कहा कि भारतीय टीम इस मेडल की हकदार थी और पिछले 15 महीने खिलाड़ियों के लिए बेहद मुश्किल भरे रहे थे। भारत पहले क्वार्टर में 0-1 से पिछड़ रहा था, लेकिन इसके बाद टीम ने जोरदार वापसी की और जर्मनी को चारों खाने चित कर दिया।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।