कप्तान के बिना दुबई रवाना हुई इंडियन फुटबॉल टीम 

  1. Home
  2. खेल

कप्तान के बिना दुबई रवाना हुई इंडियन फुटबॉल टीम 

कप्तान के बिना दुबई रवाना हुई इंडियन फुटबॉल टीम 


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। कोविड-19 की चपेट में आए कप्तान सुनील छेत्री के बिना 27 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम ओमान और यूएई के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों से पहले दुबई में आयोजित होने वाले तैयारी शिविर में भाग लेने के लिए सोमवार को रवाना हुई। ओमान के खिलाफ यह मुकाबला 25 और यूएई के खिलाफ 29 मार्च को होगा। दोनों मैच दुबई में खेले जाएंगे।

भारतीय टीम ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नवंबर 2019 में फीफा विश्व कप क्वालिफायर में खेला था। भारत के लिए सबसे ज्यादा 72 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले छेत्री टीम के साथ यात्रा नहीं कर पाए क्योंकि वह पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। यह 36 वर्षीय खिलाड़ी अभी वायरस से उबर रहा है और एकांतवास में है।

टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा,‘यह राहत की बात है कि हम सभी एक साथ इकट्ठा हो रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए कमर कस रहे हैं। टीम में कई नए चेहरे हैं और यह उन सभी के लिए कड़ी मेहनत का समय है। सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि शिविर में शामिल सभी के लिए कड़ी मेहनत का समय है। हमें यह परखने की जरूरत है कि वे परिस्थितियों का कैसे समाना करते हैं और उनके साथ हमारा भविष्य कितना उज्ज्वल है।’

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।