श्रीलंका के खिलाफ आज करो या मरो की नीति अपनाएगा भारत , निर्णायक होगा अंतिम टी 20 मैच

  1. Home
  2. खेल

श्रीलंका के खिलाफ आज करो या मरो की नीति अपनाएगा भारत , निर्णायक होगा अंतिम टी 20 मैच

श्रीलंका के खिलाफ आज करो या मरो की नीति अपनाएगा भारत , निर्णायक होगा अंतिम टी 20 मैच


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका में तीन मैचों की टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में आज रात खेलने उतरेगी। सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बनाने वाली टीम इंडिया के दूसरे मैच में हार मिली। मेजबान टीम ने बुधवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में श्रीलंका ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।

भारत और श्रीलंका की टीमें आज रात को सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। 24 घंटे के भीतर दोनों टीमें एक बार फिर से आमने सामने होंगी। टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना संक्रमित होने की वजह से दूसरा मैच एक दिन के लिए स्थगित किया गया था। भारत के 8 खिलाड़ी जो क्रुणाल के संपर्क में आए थे उनको आइसोलोट किया गया जिसकी वजह से भारत को प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव करने पड़े।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।