फ्रेंडली मैच में इस टीम से हारी इंडिया 

  1. Home
  2. खेल

फ्रेंडली मैच में इस टीम से हारी इंडिया 

फ्रेंडली मैच में इस टीम से हारी इंडिया 


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  भारतीय फुटबॉल टीम को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ मैत्री मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा। ओमान को पहले मैच में एक-एक की बराबरी पर रोकने के बाद भारतीय टीम इस मुकाबले में एक मजबूत इरादे के साथ उतरी। लेकिन एशिया में आठवें जबकि विश्व रैंकिंग में 74वें पायदान पर मौजूद यूएई टीम ने उसे बुरी तरह से हरा दिया। 


बात करें मैच की तो दुबई में खेले गए इस मुकाबले में यूएई ने भारतीय टीम को 6-0 से हराया। उसके स्ट्राइकर अली मबखौत ने भारत के खिलाफ 12वें, 32वें और 60वें मिनट में गोलकर हैट्रिक लगाई। जबकि खलील इब्राहिम और फैबिओ लीमा ने बाकी के तीन गोल किए। वहीं सुनील छेत्री और संदेश झिंगान जैसे स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में मैच खेलने उतरी भारतीय टीम पूरी तरह से फेल रही और यूएई के रक्षात्मक किले को भेदने में असफल रही।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।