इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत को लगा झटका ,ये खिलाड़ी हुआ बाहर  

  1. Home
  2. खेल

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत को लगा झटका ,ये खिलाड़ी हुआ बाहर  

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत को लगा झटका ,ये खिलाड़ी हुआ बाहर  


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को ऐतिहासिक लॉर्ड्स ग्राउंड में खेला जाएगा। भारत को टेस्ट मैच शुरू होने से पहले तगड़ा झटका है। भारत के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इसकी पुष्टि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कर दी है। उन्होने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। 

मीडियम पेसर शार्दुल ठाकुर हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। शार्दुल ठाकुर ने नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में चार विकेट चटकाए थे। उन्होंने पहली पारी में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का विकेट झटका था।विराट कोहली ने बुधवार को लॉर्ड्स टेस्ट से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'शार्दुल ठाकुर के बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव है जिसके चलते वो दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। हालांकि वो तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे।' 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।