भारत और न्यूजीलैंड: सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान- एक बार फिर से फेल रहे और खास परफॉर्म नहीं कर पाए

  1. Home
  2. खेल

भारत और न्यूजीलैंड: सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान- एक बार फिर से फेल रहे और खास परफॉर्म नहीं कर पाए

भारत और न्यूजीलैंड: सूर्यकुमार यादव का  बड़ा बयान- एक बार फिर से फेल रहे और खास परफॉर्म नहीं कर पाए

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हो गई


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हो गई है, इस सीरीज में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्लीन स्वीप की, वनडे की नंबर 1 टीम बनने का ताज पहना इस सीरीज में जहां एक तरफ शुममन गिल और रोहित शर्मा ने बल्ले से गदर मचाया वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से फेल रहे और खास परफॉर्म नहीं कर पाए, वनडे में चल रहे इसी खराब फॉर्म को लेकर सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है, भारतीय टीम के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव ने टी20 में अब तक बेहतरीन बल्लेबाजी की में सिर्फ 45 मैच में 1578 रन बनाए है, लेकिन वनडे में वे बड़ा स्कोर करने में लगातार विफल हो रहे हैं, उन्होंने 20 वनडे मैच की 18 पारियों में 29 की औसत से 433 रन बनाए, सूर्यकुमार यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में भी बड़ा स्कोर बनाने का मौका मिला लेकिन वे सिर्फ 31 रन बनाकर आउट हो गए जबकि मैच में 20 ओवर बाकि थे, वहीं आखिरी वनडे में भी सूर्यकुमार यादव 9 गेंद पर 14 रन बनाकर चल पड़े जिसके बाद उनके वनडे में खराब फॉर्म को लेकर सवाल पूंछे जा रहे हैं जिसपर सूर्या ने एक शानदार जवाब दिया है।