Ind vs NZ T20I सीरीज समाप्त, अब ये है टीम इंडिया का नया मिशन
पब्लिक न्यूज डेस्क। रविवार 21 नवंबर की देर रात भारतीय टीम का सीमित ओवरों का सिलसिला इस साल के लिए समाप्त हो गया। भारतीय टीम रविवार को आखिरी बार इस साल किसी सीमित ओवरों के अंतरराष्ट्रीय मैच में उतरी। भारत ने न सिर्फ मैच जीता, बल्कि सीरीज में विपक्षी टीम न्यूजीलैंड का सफाया कर दिया। अब टीम इंडिया अपने नए मिशन पर होगी, जिसकी शुरुआत 25 नवंबर से हो रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार मिली थी। यहां तक कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने एकमात्र सीरीज गंवाई थी और वो सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हीं की मेजबानी में थी। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। उस सीरीज में कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था। ऐसे में टीम के लिए ये नया मिशन है। हालांकि, भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अपने नए सत्र की शुरुआत इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ कर चुका है, जहां भारत 4 मैचों के बाद 2-1 से आगे चल रहा है और सीरीज का अंतिम मैच अगले साल जुलाई में खेला जाएगा।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।