2022 में सूर्यकुमार चमत्कार 68 छक्के,106 चौके दबाव में निखरे।
क्रिकेट की दुनिया में एक नाम छाया उसके बल्ले की धमक ने सभी गेंदबाजों की
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- क्रिकेट की दुनिया में एक नाम छाया उसके बल्ले की धमक ने सभी गेंदबाजों की चमक को फीका कर दिया, सूर्यकुमार जब क्रीज पर उतरे तो छक्के-चौकों की बरसात हुई, जिनके लिए ये साल सच में बेमिसाल रहा खासतौर पर टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव की परफॉर्मेंस दुनिया के किसी भी बल्लेबाज पर भारी पड़ती दिखी, इसीलिए 2021 में डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी 2022 खत्म होते-होते नंबर 1 बन गया।
सूर्यकुमार की खास बात उन्हें जितनी मुश्किल परिस्थिति मिली उन्होंने उतना ही बेहतर प्रदर्शन किया हर मैच के साथ निखरते रहे और उनके खेलने के तरीके ने ऐसा असर छोड़ा कि सब टीमें सोचने को मजबूर हो गई।
2022 में सूर्यकुमार का जलवा -
सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में 31 टी20 मुकाबले खेले जिसमें उनके बल्ले से 46.56 के बेहतरीन औसत से 1164 रन निकले, गजब की बात ये रही इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 187 से ज्यादा रहा इस खिलाड़ी ने साल 2022 में 2 टी20 शतक ठोके और उनके बल्ले से 9 हाफसेंचुरी भी निकली. सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में 68 छक्के लगाए। सूर्यकुमार ने बड़ी टीमों के खिलाफ बड़ी परफॉर्मेंस भी दी, खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों में 124 की औसत से 124 रन बनाए, वेस्टइंडीज के खिलाफ सूर्या ने सबसे ज्यादा 242 रन ठोके इंग्लैंड के खिलाफ सूर्या ने 4 मैचों में 185 रन बनाए जिसमें एक शतक शामिल किया टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार ने 6 मैचों में 59 से ज्यादा की औसत से 239 रन ठोके उनका स्ट्राइक रेट 189 से ज्यादा आंकड़ों से साफ है कि सूर्यकुमार यादव साल 2022 में टी20 क्रिकेट के बादशाह साबित हुए।