आईपीएल : केकेआर की नज़र होगी खिताब पर 

  1. Home
  2. खेल

आईपीएल : केकेआर की नज़र होगी खिताब पर 

आईपीएल : केकेआर की नज़र होगी खिताब पर 


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। भारत में क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का बिगुल बज चुका है। स्टार खिलाड़ियों से सजी सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुईं हैं। 9 अप्रैल को टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। दो बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम कर चुकी कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम इस दफा काफी संतुलित नजर आ रही है। शाकिब अल हसन, बेन कटिंग, हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों के आने से टीम को काफी मजबूती मिली है।  इयोन मोर्गन की कप्तानी में केकेआर की निगाहें आईपीएल की ट्रॉफी को तीसरी बार अपने नाम करने पर होगी। इसके लिए टीम की तरफ से लगातार प्रैक्टिस सत्र में पसीना बहाया जा रहा है। 

बताते चलें की बल्लेबाजी में टीम के पास इयोन मोर्गन, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक जैसे बढ़िया बल्लेबाज हैं, तो आखिरी के ओवरों के लिए टीम के पास आंद्रे रसेल और कटिंग की जबर्दस्त ताकत भी मौजूद है। गेंदबाजी में पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर के रूप में टीम के पास अच्छे गेंदबाज हैं। स्पिन विभाग में टीम के पास सुनील नरेन, हरभजन सिंह जैसे बढ़िया गेंदबाज मौजूद हैं। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।