आईपीएल : पहली जीत के हीरो बने हर्षल ,ये मिली थी ज़िम्मेदारी 

  1. Home
  2. खेल

आईपीएल : पहली जीत के हीरो बने हर्षल ,ये मिली थी ज़िम्मेदारी 

आईपीएल : पहली जीत के हीरो बने हर्षल ,ये मिली थी ज़िम्मेदारी 


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त करने वाले हर्षल पटेल ने बताया कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से जुड़ने के बाद से उन्हें अपनी भूमिका के बारे में पता था। उन्होंने कहा कि वह इस बात को जानते थे कि उनको आरसीबी की तरफ से डेथ ओवरों में मुख्य तेज गेंदबाज का रोल अदा करना होगा। हर्षल ने मुंबई की खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज 27 रन देकर पांच विकेट झटके। उनकी शानदार गेंदबाजी और आखिरी के ओवरों में एबी डिविलियर्स की 48 रनों की तूफानी पारी के चलते बैंगलोर ने मुंबई को आईपीएल 2021 के पहले मैच में 2 विकेट से हराया। 

हर्षल आरसीबी की तरफ से मुंबई के खिलाफ पांच विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बने। उन्होंने ईशान किशन, हार्दिक और क्रुणाल पांड्या जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। मैच के बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा, 'जब मुझे आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स से लिया तो मुझे बता दिया गया था कि फ्रेंचाइजी की तरफ से मेरी क्या भूमिका होगी। मेरे लिए स्पष्ट निर्देश थे कि मैं आखिरी दो ओवर (18वां और 20वां ओवर) करूंगा। इससे मैं अपनी भूमिका को लेकर स्पष्ट था। इससे मुझे बल्लेबाजों के खिलाफ रणनीति बनाने में मदद मिली। गेंद ने एक समय रिवर्स स्विंग लेना शुरू कर दिया था। यार्कर और धीमी गेंदें करना महत्वपूर्ण था।'

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।