IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच ट्रेवर बेलिस ने बताया क्यों केन विलियमसन नहीं थे प्लेइंग XI का हिस्सा
पब्लिक न्यूज डेस्क। सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा है कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ पहले मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया क्योंकि उन्हें मैच फिट होने में और समय लगेगा। विलियमसन ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 11 पारियों में 317 रन बनाए थे। वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 345 रन बनाए थे।
बेलिस ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमें लगा कि केन को मैच फिट होने के लिए एक्स्ट्रा समय लगेगा। वह मैच फिट होते तो जॉनी बेयरस्टो की जगह खेलते। हम इससे परेशान नहीं हैं, क्योंकि भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज में बेयरस्टो ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था।' बेयरस्टो ने कल 55 रन बनाए, लेकिन पारी की शुरुआत करते हुए ऋद्धिमान साहा सस्ते में आउट हो गए।
बेलिस ने कहा कि टी20 में चौथे नंबर पर खेलने वाले लेकिन वनडे में इंग्लैंड के लिए पारी का आगाज करने वाले बेयरस्टो आईपीएल में भी पारी की शुरुआत कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'फिटनेस और फॉर्म पर निर्भर करता है। हमें पता है कि वह पारी की शुरुआत भी कर सकता है और विकेटकीपिंग भी। इससे हमें ऑप्शन मिल जाता है, लेकिन उसने इंग्लैंड के लिए चौथे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन किया।'
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।