IPL 2021: वेन्यू को लेकर छिड़े विवाद पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की बीसीसीआई से खास अपील

  1. Home
  2. खेल

IPL 2021: वेन्यू को लेकर छिड़े विवाद पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की बीसीसीआई से खास अपील

IPL 2021: वेन्यू को लेकर छिड़े विवाद पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की बीसीसीआई से खास अपील


पब्लिक न्यूज डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के आयोजन स्थलों को लेकर विवाद बढ़ता चला जा रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आईपीएल के वेन्यू में मोहाली का नाम न शामिल होने पर हैरानी जताई है। इससे पहले पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने बीसीसीआई को लिखे अपने पत्र में पंजाब के स्टेडियम को शामिल ना किए जाने नाराजगी व्यक्त कर चुके है। पंजाब के अलावा राजस्थान राॅयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद के भी नाराज होने की खबर सामने आ रही है।

एक समाचार एजेंसी के अनुसार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वेन्यू में मोहाली का नाम शामिल होने पर कहा, 'मैं काफी सरप्राइज हूं कि मोहाली क्रिकेट स्टेडियम का नाम आईपीएल के वेन्यू स्थलों में शामिल नहीं है। मैं बीसीसीआई से अपील करता हूं अपने इस फैसले पर पुनः विचार करे। ऐसा कोई भी कारण नहीं है, जिसकी वजह से इस वेन्यू ना बनाया जाए। हमारी सरकार मैच आयोजित करने में पूरा मदद करेगी।' मोहाली पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह के पहले तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव भी हैदराबाद का नाम शामिल करने की अपील कर चुके हैं। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से इस पूरे मसले पर अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं आया है। बीसीसीआई अगले सप्ताह इन सभी फ्रेंचाइजियों से बात कर सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस बार छह जगहों पर आईपीएल आयोजन का निर्णय लिया है, जिसमें अहमदाबाद भी शामिल है जो किसी भी फ्रेंचाइजी  का घरेलू मैदान नहीं है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।