IPL प्लेयर नीलामी: आज खिलाड़ियों की बोली
नई दिल्ली। आईपीएल 2021 की नीलामी (IPL Auction 2021) का वक्त बेहद नजदीक आ चुका है। आज दोपहर 3:00 बजे से मिनी ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू होगी। इस बार 292 क्रिकेटर्स की किस्मत का फैसला होगा जिसमें ज्यादा से ज्यादा 61 खिलाड़ी ही खरीदे जा सकेंगे। इस सब के बीच आरटीएम कार्ड (RTM Card) की भी काफी चर्चा हो रही है, आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं।
RTM कार्ड क्या है?
आरटीमी कार्ड (RTM Card) यानी 'राइट टू मैच' कार्ड का इस्तेमाल मेगा ऑक्शन में होता है। इस कार्ड के जरिए कोई भी फ्रेंचाइजी अपने 2 पुराने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। जब नीलामी के दौरान किसी खिलाड़ी की फाइनल प्राइस तय हो जाती है, तब उस क्रिकेटर की पुरानी टीम से पूछा जाता है कि क्या वो इस कार्ड के जरिए उन्हें रिटेन करना चाहती हैं या नहीं।
आरटीमी कार्ड (RTM Card) का इस्तेमाल सिर्फ मेगा ऑक्शन के दौरान होता है जब नए सिरे से खिलाड़ियों की बोली लगाई जाती है। इस दौरान कोई भी टीम अधिकतम 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। 3 क्रिकेटर्स को सीधे तौर पर रिटेन किया जाता है, जबकि 2 प्लेयर्स आरटीएम के जरिए पुरानी टीम में वापस आ सकते है। चूंकि 2021 में मिनी ऑक्शन किया जा रहा है, इसलिए इस बार इस प्रक्रिया का इस्तेमाल नहीं होगा।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।