IND vs NZ: बल्लेबाज 40 रन तक भी नहीं बना सका, 35 ओवरों मे ढेर

  1. Home
  2. खेल

IND vs NZ: बल्लेबाज 40 रन तक भी नहीं बना सका, 35 ओवरों मे ढेर

IND vs NZ: बल्लेबाज 40 रन तक भी नहीं बना सका, 35 ओवरों मे ढेर 

न्यूजीलैंड की ओर से कोई भी बल्लेबाज 40 रन तक भी नहीं बना सका और पूरी टीम 35 ओवरों के अंद


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज 40 रन तक भी नहीं बना सका और पूरी टीम 35 ओवरों के अंदर ढेर हुई, गेंदबाजी की भारतीय क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस ख्वाहिश करते रहते हैं, उसका नजारा रायपुर में देखने को मिला, पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट का गवाह बन रहे रायपुर को भले ही भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से बड़ी और धुआंधार शतकीय पारियां देखने का अवसर नहीं मिला लेकिन तेज गेंदबाजों ने जरूर उनका मनोरंजन किया, मोहम्मद शमी की अगुवाई वाली भारतीय पेस बॉलिंग के सामने न्यूजीलैंड की पूरी पारी सिर्फ 108 रनों पर ढेर हो गई. पूरी कीवी टीम 35वें ओवर तक पवेलियन लौट गई। रायपुर में शनिवार 21 जनवरी को दूसरे वनडे मैच में पहले मुकाबले की तरह रनों की उम्मीद कर रहे फैंस को भारतीय गेंदबाजों ने थोड़ा निराश कर दिया लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को जरूर खुश होंगे भले ही रनों का तूफान देखने का मौका नहीं मिला, फिर भी भारतीय फैंस भी इस तरह की गेंदबाजी से बेहद खुश हुए होंगे।

कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतने के बाद भले ही कुछ देर के लिए भूल गए कि उन्हें क्या करना है लेकिन जब उन्होंने गेंदबाजी का फैसला किया, तो ये एकदम सही साबित हुआ, पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी (3/18) ने फिन ऐलन को शुरुआती 4 गेंदों में परेशान करने के बाद पांचवीं गेंद पर बोल्ड कर दिया, अंदर आती हुई इस गेंद पर ऐलन पूरी तरह से चूक गए और बोल्ड हो गए, न्यूजीलैंड की उम्मीदें माइकल ब्रेसवेल से थीं, जिन्होंने पिछले मैच में बुरे हालात में आकर एक हैरतअंगेज शतक ठोका था दोनों के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई मोहम्मद शमी ने ब्रेसवेल (22) को आउट कर साझेदारी तोड़ी, आखिर में मिचेल सैंटनर (27) ने कुछ शॉट्स लगाकर रन बटोरे और टीम को 100 के पार पहुंचाया लेकिन वॉशिंगटन सुंदर (2/7) और कुलदीप यादव ने आखिरी 3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को 34.3 ओवरों में 108 रन पर निपटा दिया।