IND vs ENG: विराट कोहली को मोईन अली ने जीरो पर किया क्लीन बोल्ड

  1. Home
  2. खेल

IND vs ENG: विराट कोहली को मोईन अली ने जीरो पर किया क्लीन बोल्ड

IND vs ENG: विराट कोहली को मोईन अली ने जीरो पर किया क्लीन बोल्ड


पब्लिक न्यूज डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया टी ब्रेक तक काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। पहले टेस्ट में बल्ले से फ्लॉप रहे रोहित शर्मा शतक जड़ चुके हैं और क्रीज पर डटे हुए हैं। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी रोहित का भरपूर साथ निभा रहे हैं और दोनों के बीच  शतकीय साझेदारी हो चुकी है। भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल (0), चेतेश्वर पुजारा (21) और कप्तान विराट कोहली (0) बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। कोहली को मोईन अली ने जीरो पर क्लीन बोल्ड किया, जिस पर टीम इंडिया के कप्तान को भरोसा नहीं हुआ और उन्होंने थर्ड अंपायर की मदद ली।

चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद विराट कोहली मैदान जब मैदान पर उतरे तो भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट खोकर 85 रन था। लगभग एक साल के बाद स्टेडियम में वापस लौटे दर्शकों को टीम इंडिया के कप्तान से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी। हालांकि, विराट उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे सके और मोईन अली की गेंद पर बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड हो गए। कोहली ऑफ स्पिनर की गेंद को लेग साइड में खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद उनके बैट और पैड के बीच में से निकल गई और ऑफ स्टंप पर जाकर लगी। विराट को समझ नहीं आया कि वह किस तरह बोल्ड हो गए और उनको लगा कि गेंद कीपर के पैड से लगकर स्टंप पर लगी। टीम इंडिया के कप्तान ने अंपायर से पूछा, जिसके बाद थर्ड अंपायर की मदद ली गई, लेकिन रिप्ले में कोहली साफतौर पर बोल्ड होते हुए दिखाई दिए। 

विराट कोहली को बोल्ड होते हुए काफी कम देखा जाता है, इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज से पहले कोहली आखिरी बार साल 2018 में क्लीन बोल्ड हुए थे, जबकि इस सीरीज में कोहली दूसरी बार बोल्ड हुए हैं। इससे पहले, पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया के कप्तान को बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई थी। भारत की टीम ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है, जबकि जसप्रीत बुमराह, शाहबाज नदीम और वॉशिंगटन सुंदर को टीम से बाहर किया गया है। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।