नीरज चोपड़ा की जीत पर हरियाणा में जश्न , लगा बधाइयों का तांता
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। नीरज चोपड़ा के टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद उनका गृह राज्य हरियाणा जश्न में डूब गया है। लोगों ने सड़कों पर निकल कर जमकर आतिशबाजी की। 23 वर्षीय चोपड़ा ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। वह ओलंपिक के 125 सालों के इतिहास मेें ट्रैक एवं फील्ड में पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं। इस जीत के बाद नीरज के परिजनों के पास बधाइयों का तांता लगा हुआ है। उनके परिजनों के पास लगातार बड़ी-बड़ी हस्तियों के फोन और मेसेज लगातार आ रहे हैं। और आए भी क्यों नहीं, आज उनके बेटे ने इतिहास रच दिया है।
चोपड़ा के पिता सतीश ने कहा कि उनके बेटे ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा, 'उसके साथ सभी देशवासियों का आशीर्वाद था।' पहलवान बजरंग पूनिया के कांस्य पदक जीतने के कुछ देर बाद चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने की खबर आयी। सोनीपत, रोहतक, झज्जर, भिवानी और पानीपत में लोगों ने इन दोनों की उपलब्धियों पर खूब जश्न मनाया। चोपड़ा के परिवार ने घर में बड़ी स्क्रीन लगा रखी थी तथा उनके सभी पड़ोसी, बच्चे उस पर सीधा प्रसारण देख रहे थे। नीरज की इस अभूतपूर्व जीत पर पूरा देश जश्न में डूब गया है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।