हार्दिक और क्रुणाल पांड्या ने निभाया वादा , डोनेट किये 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हार्दिक-क्रुणाल ने कुछ समय पहले ऐलान किया था कि वह कोविड-19 से लड़ रहे मरीजों के लिए 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स डोनेट करेंगे। पांड्या ब्रदर्स ने अपना वादा पूरा कर दिया है। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए बताया कि लोगों की सहायता के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स भेजे जा रहे हैं।
क्रुणाल पांड्या ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ऑक्सीजन कंसेट्रेटर्स की नयी खेप को हर किसी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के साथ कोविड केंद्रों में भेजा जा रहा है।' हार्दिक ने भी सोशल मीडिया पर कहा कि मिलकर इस महामारी के खिलाफ जंग को जीता जा सकता है। उन्होंने लिखा, 'हम एक कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं और मिलकर हम इसे जीत सकते हैं।' क्रुणाल-हार्दिक के अलावा कई और भारतीय क्रिकेटर्स कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं। इसमें सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन, ऋषभ पंत, विराट कोहली, हनुमा विहारी जैसे प्लेयरों के नाम शामिल हैं।
View this post on Instagram
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।