इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट ने कहा, जॉनी बेयरस्टो के टेस्ट करियर के साथ न्याय नहीं किया गया
पब्लिक न्यूज डेस्क। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट का मानना है कि मौजूदा टीम मैनेजमेंट को शर्म आनी चाहिए, जिसने जॉनी बेयरस्टो के टेस्ट करियर के साथ न्याय नहीं किया है। विकेटकीपर बल्लेबाज बेयरस्टो को भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए आराम दिया गया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दोनों टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेले और फिर वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते स्वदेश लौट आए।
बेयरस्टॉ भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन बॉयकॉट का मानना है कि उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जोस बटलर की जगह खेलना चाहिए था। बटलर को पहले टेस्ट के बाद आराम दिया गया जो सीमित ओवरों की सीरीज के लिए लौटेंगे।
बॉयकॉट ने कहा, 'बटलर भारत से लौट रहा है, लेकिन उसकी जगह बेयरस्टो ने नहीं ली। एड स्मिथ (मुख्य चयनकर्ता) नहीं चाहता कि जॉनी विकेटकीपर के तौर पर खेले।' उन्होंने कहा, 'जॉनी हमेशा कहता आया है कि वह अपने पिता की तरह विकेटकीपर बल्लेबाज बनना चाहता है लेकिन स्मिथ ने फैसला ले लिया है जो अनुचित है । इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने उसके साथ जो किया, उसे शर्मिंदा होना चाहिए।'
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।