फेडरर बने इस देश के ब्रांड अम्बेसेडर
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। दुनिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर नई भूमिका में नजर आएंगे। 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके फेडरर ने इसकी जानकारी खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर दी। फेडरर को स्विटजरलैंड का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने वाले फेडरर ने स्विस नेशनल टूरिजम बोर्ड के साथ लंबे समय का करार किया है। उनका टूरिज्स बोर्ड के साथ जुड़ने का मकसद देश में पर्यटन को बढ़ावा देना है।
Very excited to team up with @MySwitzerland_e and officially present my home country ???????????? https://t.co/m4Re9NmSfx #IneedSwitzerland #paidpartnership pic.twitter.com/7rwICmyc2D
— Roger Federer (@rogerfederer) March 29, 2021
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।