एनरिच नोर्ट्जे कोरोना पॉजिटिव ,इस टीम को लगा बड़ा झटका 

  1. Home
  2. खेल

एनरिच नोर्ट्जे कोरोना पॉजिटिव ,इस टीम को लगा बड़ा झटका 

एनरिच नोर्ट्जे कोरोना पॉजिटिव ,इस टीम को लगा बड़ा झटका 


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2021 का जीत के साथ आगाज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्ट्जे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नोर्ट्जे पिछले मंगलवार को मुंबई पहुंच गए थे और अब उन्होंने सात दिन का अनिवार्य क्वारंटाइन पीरियड भी पूरा कर लिया था।

उन्होंने इसी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल का पहला मैच नहीं खेल था। टीम ने इस मैच में 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की थी। टीम ने दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाजों को इस साल टीम में बरकरार रखा गया है, क्योंकि पिछले सीजन में दिल्ली को फाइनल में पहुंचाने में इनका अहम योगदान रहा था।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।