प्रैक्टिस मैच में धोनी ने ठोंकी हाफसेंचुरी 

  1. Home
  2. खेल

प्रैक्टिस मैच में धोनी ने ठोंकी हाफसेंचुरी 

प्रैक्टिस मैच में धोनी ने ठोंकी हाफसेंचुरी 


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के आगाज में अब कुछ ही दिन बचे हैं। 9 अप्रैल से आईपीएल का 14वां सीजन खेला जाना है और 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में अपना पहला मैच खेलने उतरेगा। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली इस टीम ने मार्च के दूसरे सप्ताह से आईपीएल 2021 के लिए तैयारी शुरू कर दी है। 16 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स का एक प्रैक्टिस मैच खेला गया, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी बिल्कुल अपने पुराने अंदाज में नजर आए। इस प्रैक्टिस मैच में धोनी ने हाफसेंचुरी जड़ी और इस दौरान छह छक्के भी लगाए।

इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कह चुके धोनी ने आईपीएल में खेलते रहने का फैसला लिया था। पिछले आईपीएल सीजन में धोनी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे और उनकी टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी। ऐसे में वह चाहेंगे कि आईपीएल 2021 में वह टीम के लिए कुछ यादगार पारियां जरूर खेलें।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।