ओलम्पिक पर कोरोना का साया , रोज़ बढ़ रहे नए संक्रमण के मामले
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। टोक्यो ओलंपिक के शुरू होने में केवल नौ दिन का वक्त रह गया है लेकिन यहां कोरोना के मामलों लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को शहर में 1149 नए मामले दर्ज किए। छह महीने बाद संक्रमण के मामलों में इतने की वृद्धि हुई है। इससे पहले 22 जनवरी को 1184 मामले दर्ज किए गए थे। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामले उसी दिन दर्ज किए गए जिस दिन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक को टोक्यो में जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से शिष्टाचार मुलाकात करनी थी। सुगा और बाक दोनों ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक सुरक्षित तरीके से आयोजित किए जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थामस बाक ने कहा कि दर्शकों को टोक्यो ओलंपिक से बाहर रखने का फैसला भारी मन से किया गया लेकिन इसके बावजूद उन्हें भुलाया नहीं जाएगा। बाक ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय प्रसारण केंद्र का दौरा किया था। बता दें कि टोक्यो में कोविड-19 से जुड़े कड़े दिशानिर्देशों के कारण दर्शक स्टेडियमों में नहीं आ पाएंगे। बाक ने कहा, 'दर्शकों को बाहर रखने का फैसला भारी मन से किया गया लेकिन इससे यह साबित होता है कि आईओसी ओलंपिक खेलों के सुरक्षित आयोजन के प्रति गंभीर है।'
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।