आईपीएल में भी हुई कोरोना की एंट्री , स्थगित हुआ आज का ये अहम मैच 

  1. Home
  2. खेल

आईपीएल में भी हुई कोरोना की एंट्री , स्थगित हुआ आज का ये अहम मैच 

आईपीएल में भी हुई कोरोना की एंट्री , स्थगित हुआ आज का ये अहम मैच 


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच मैच खेला जाना था। इस मैच को स्थगित कर दिया गया है। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था। यह मैच 3 मई को शाम 7:30 बजे से खेला जाना था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है।

आरसीबी के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, 'केकेआर और आरसीबी के बीच आज खेला जाने वाला मैच बीसीसीआई द्वारा रिशेड्यूल कर दिया गया है। वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आईपीएल सेफ्टी गाइडलाइन्स को देखते हुए यह फैसला लिया गया। हम वरुण और संदीप के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।'

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।