बेन फोक्स ने चेन्नई व अहमदाबाद टेस्ट को बताया करियर का सबसे मुश्किल मैच

  1. Home
  2. खेल

बेन फोक्स ने चेन्नई व अहमदाबाद टेस्ट को बताया करियर का सबसे मुश्किल मैच

बेन फोक्स ने चेन्नई व अहमदाबाद टेस्ट को बताया करियर का सबसे मुश्किल मैच


पब्लिक न्यूज डेस्क। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स ने कहा कि स्पिनरों की मददगार चेपॉक (चेन्नई) और पिंक बॉल मोटेरा (अहमदाबाद) की पिच पर खेले गए पिछले दो टेस्ट मैच उनके इंटरनेशनल करियर के सबसे मुश्किल मैच रहे। अनुभवी रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की शानदार स्पिन गेंदबाजी के दम पर इन दोनों मैचों में प्रभावशाली जीत के साथ भारतीय टीम चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है।

रोटेशन पॉलिसी के कारण जोस बटलर की जगह टीम में शामिल हुए फोक्स ने कहा, 'मैंने जितनी विकेटकीपिंग की है, पिछले दो मैच मेरे लिए सबसे मुश्किल रहे हैं। पिछले मैच में पिंक बॉल स्किड (फिसल) कर रही थी, मैंने पहले ऐसी पिच नहीं देखी है और इस पर कीपिंग करना काफी चुनौतीपूर्ण था।' फोक्स ने कहा कि उन्होंने इससे पहले क्रिकेट गेंद को इतना टर्न (घुमाव) मिलते हुए पहले कभी नहीं देखा है।
उन्होंने कहा, 'मैंने अभी जिन दो पिचों पर खेला है, इससे पहले गेंद को इतना टर्न लेते हुए कभी नहीं देखा है। यह निश्चित रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण है। यह पहले ही दिन पिच का बर्ताव पांचवें दिन के जैसा है।' दुनिया के अच्छे विकेटकीपरों में शामिल फोक्स के लिए पिछले दो मैच सीखने के नजरिये से बेहतरीन थे। उन्होंने कहा, 'जब गेंद को टर्न मिलता है, तो विकेटकीपिंग करना काफी रोमांचक होता है और श्रीलंका में यह आसान था क्योंकि वहां गेंद नियमित तरीके से स्पिन होती थी। पिंक बॉल से टेस्ट में मैंने देखा कि गेंद ज्यादा घूम रही है और पिच से फिसल कर आ रही है।'

उन्होंने कहा कि ऐसी पिचों पर कोई भी विकेटकीपर सभी कैचों को नहीं पकड़ सकता। उन्होंने कहा, 'ऐसी पिचों पर आप सभी गेंद को नहीं पकड़ सकते।' ​​पिछले टेस्ट को देखते हुए तो फोक्स ने कहा कि टीम को यह बात मानने की जरूरत है कि पिच का व्यवहार एक निश्चित तरीके से होगा लेकिन उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा।  फोक्स ने कहा, 'जो चल रहा है उसे समझ कर हम बेहतर तरीके से उससे बाहर निकलेंगे। हमें जूझारूपन दिखाकर रन बनाना होगा। हमें अपनी गेम प्लान को समझना होगा, जो सबके लिए अलग होगा। अगर आप आउट भी होते है तो कुछ कोशिश करते हुए आउट होना है।' उन्होंने कहा इंग्लैंड यहां जीत के लिए उतरेगा और उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से बाहर हो जाए। उन्होंने कहा, 'भारत ने हमें हर डिपार्टमेंट में पछाड़ दिया है और अगर हम सीरीज को 2-2 की बराबरी पर ला सकते है तो यह शानदार नतीजा होगा।'

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।