बल्लेबाज ऋषभ पंत हुए कोरोना संक्रमित, इंग्लैंड दौरे पर नहीं हैं टीम के साथ

  1. Home
  2. खेल

बल्लेबाज ऋषभ पंत हुए कोरोना संक्रमित, इंग्लैंड दौरे पर नहीं हैं टीम के साथ

बल्लेबाज ऋषभ पंत हुए कोरोना संक्रमित, इंग्लैंड दौरे पर नहीं हैं टीम के साथ


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस वजह के चलते वह टीम के साथ डरहम नहीं गए। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होगी। मीडिया में आई खबर के अनुसार टीम इंडिया के संक्रमित होने वाले क्रिकेटर ऋषभ पंत है और वह बीते 8 दिनों से आइसोलेशन में हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि पंत  डेल्टा वैरिएंट का शिकार हुए हैं। 

वह पृथकवास में हैं और गुरुवार को  टीम के साथ डरहम नहीं जाएंगे। हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है कि पंत भारतीय टीम के साथ कब जुड़ेंगे। यह मामला उस समय सामने आया जब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय दल को इंग्लैंड में बढ़ रहे कोरोना मामलों से सतर्क रहने के लिए चेतावनी देते हुए ईमेल भेजा। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।