चौथी बार फिर हारी बांग्लादेश क्रिकेट टीम
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाफ हार से शुरुआत करने वाली बांग्लादेश की टीम का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा। वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 का 12वां मैच खेला गया।
बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने सात विकेट पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसे वेस्टइंडीज ने सात गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज की चार मैचों में यह पहली जीत है। वहीं, बांग्लादेश को चार मैचों में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।