BCCI का फैसला, अब महिला क्रिकेटरों को भी मिलेगी पुरुष खिलाड़ियों के समान मैच फीस

  1. Home
  2. खेल

BCCI का फैसला, अब महिला क्रिकेटरों को भी मिलेगी पुरुष खिलाड़ियों के समान मैच फीस

BCCI का फैसला, अब महिला क्रिकेटरों को भी मिलेगी पुरुष खिलाड़ियों के समान मैच फीस


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। BCCI ने अनुबंधित भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन इक्विटी नीति (Pay Equity Policy) की घोषणा की है। बीसीसीआइ की नई नीति के तहत अब पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटरों के लिए मैच फीस (Indian Cricketers Monthly Salary) एक समान होगी। इसको लेकर बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने ट्वीट किया है। जय शाह ने वनडे, टेस्ट और टी20 की अलग-अलग मैच फीस तय की है।

समानता के अधिकार के तहत बीसीसीआइ का शानदार कदम

पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटरों के लिए मैच फीस एक समान रखने के नियम को समानता के अधिकार के तहत एक शानदार कदम माना जा रहा है। इससे महिला क्रिकेटरों का मनोबल बढ़ेगा और नई प्रतिभाएँ भारतीय महिला टीम में शामिल होने के लिए आगे आएँगी। 

नई फीस इस प्रकार है

बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई भेदभाव से निपटने की दिशा में पहला ठोस कदम उठाया है। हम अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहे हैं। अब पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी क्योंकि हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं।"

टेस्ट मैच -15 लाख
वनडे मैच- 6 लाख
टी20 मैच-3 लाख
पहले थी कम फीस

इससे पहले बीसीसीआई में मैन्स क्रिकेट टीम और वुमन टीम इंडिया के बिच काफी फर्क था। इस नई नीति के पहले भारतीय पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों को सबसे ऊंचा वेतन दिया जाता था।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।